New Delhi : नए साल के स्वागत में काशी में उमड़ा आस्था का सैलाब, 2025 में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे 7.25 करोड़ श्रद्धालु

New Delhi Desk : साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है और इस ऐतिहासिक वर्ष को विदाई देने के साथ-साथ नए साल की शुरुआत करने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में इन दिनों आस्था का अभूतपूर्व सैलाब देखने को मिल रहा है। लाखों श्रद्धालुओं की यह कामना है कि नए वर्ष की पहली सुबह वे द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि सामान्य दिनों की तुलना में इस समय श्रद्धालुओं की संख्या कहीं अधिक है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि हर भक्त सुचारु रूप से दर्शन कर सके। भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए नए वर्ष के अवसर पर बाबा के स्पर्श दर्शन पर 2 जनवरी तक रोक लगाई गई है और विशेष सुविधाओं के साथ दर्शन की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने यह भी बताया कि महाकुंभ के दौरान सबसे अधिक श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे, जिससे पूरे साल का आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया। यह स्पष्ट करता है कि काशी देश की सबसे प्रमुख धार्मिक नगरी के रूप में लगातार अपनी आस्था और आकर्षण को और मजबूत कर रही है।
नए साल के मौके पर पहले भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचते रहे हैं, लेकिन इस बार अनुमान है कि श्रद्धालुओं की संख्या और भी अधिक हो सकती है। मंदिर प्रशासन का अनुमान है कि नए साल पर करीब 7 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए काशी पहुंच सकते हैं। ऐसे में काशी एक बार फिर आस्था, श्रद्धा और भक्ति के विराट संगम का साक्षी बनने जा रही है।

“धार्मिक दृष्टि से यह वर्ष काशी के लिए बेहद ऐतिहासिक साबित हुआ है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरे साल 2025 के दौरान कुल 7.25 करोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, जो अब तक का एक रिकॉर्ड है। मंदिर प्रशासन के अनुसार यह संख्या बीते वर्षों की तुलना में सर्वाधिक है और धार्मिक पर्यटन में लगातार हो रही बढ़ोतरी को दर्शाती है।” विश्व भूषण मिश्रा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी





