नवजात शिशु को सर्जरी के बाद मिलेगी अत्याधुनिक सुविधा
-सफदरजंग बना राजधानी का पहला अस्पताल जहां एचडीयू की स्थापना की गई
नई दिल्ली, 29 अगस्त: पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के वार्ड 19 में नवजात हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) की स्थापना के साथ सफदरजंग अस्पताल 30 दिन से कम आयु के बच्चों के लिए अपग्रेड हो गया है।
इस वार्ड में ऐसे नवजात शिशुओं को उपचार प्रदान किया जाएगा जो गंभीर रूप से बीमार हैं और उनकी सर्जरी हुई है।अधिकारियों के मुताबिक यह अत्याधुनिक सुविधा दिल्ली स्थित केंद्र सरकार के चिकित्सा संस्थानों में सबसे पहले सफदरजंग अस्पताल में उपलब्ध कराई गई है। इस वार्ड के माहौल को अस्पताल से थोड़ा अलग करने के लिए जीवंत, चंचल डिजाइन वाले कलात्मक रंग -बिरंगे पोस्टर लगाए गए है। ये पोस्टर न केवल वातावरण को सुखद बनाते हैं बल्कि मरीजों द्वारा अक्सर अनुभव की जाने वाली चिंता और तनाव को कम करने में भी मदद करते हैं। यहां मरीजों के लिए कुछ नए कमरे भी बनाए गए है। इस अवसर पर अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरपी अरोडा, डॉ कृष्ण कुमार और विभाग के प्रमुख प्रो अर्चना पुरी भी मौजूद रहे। अस्पताल की एमएस डॉ वंदना तलवार ने बताया कि इस वार्ड से मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा और डॉक्टर को भी काफी मदद मिलेगी।