भारत

नवचयनित टावर प्रतिनिधियों की मेंटेनेंस एजेंसी के साथ बैठक हुई

नवचयनित टावर प्रतिनिधियों की मेंटेनेंस एजेंसी के साथ बैठक हुई

अमर सैनी

नोएडा।ग्रेनो वेस्ट स्थित इको विलेज वन सोसाइटी में रविवार को नवचयनित टावर प्रतिनिधियों ने अधिकृत प्रतिनिधि (एआर) संग मेंटेनेंस एजेंसी के साथ औपचारिक बैठक की। इसमें सोसाइटी के रखरखाव संबंधित मुद्दों पर आगे की रणनीति तैयार की गई। साथ ही मेंटेनेंस एजेंसी और सभी टावर प्रतिनिधि एक साथ मिलकर सोसाइटी के रखरखाव को उच्चस्तरीय बनाने का निर्णय लिया। इकोविलेज-वन के एनसीएलएटी द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि (एआर) विजय चौहान ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य कमिटी टावर प्रतिनिधियों और मेंटेनेंस एजेंसी के बीच परिचय कराने के साथ कुछ अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करना था। मेंटेनेंस एजेंसी के तरफ से बकाया होने के संदेश मिल रहे थे। बैठक में एजेंसी ने कहा कि इसे तत्काल प्रभाव से खारिज किया जाएगा। एक आम सहमति के आधार और टावर प्रतिनिधि के सहयोग से सभी रेजिडेंट्स को टावर के अनुसार लेनदेन चुकता करने की प्रक्रिया पर काम किए जाने पर सहमति बनी। विजय चौहान ने बताया कि पहली बैठक के बाद दूसरी बैठक 22 दिसंबर को होगी। अगली बैठक में सभी टावर प्रतिनिधि सुविधा टीम से सवाल जवाब करेंगे। सभी टावर प्रतिनिधियों को अपने सवाल दो दिन पहले ईमेल या व्हाट्सएप के माध्यम से साझा करने होंगे। इसे मेंटेनेंस एजेंसी के साथ साझा कर दिया जाएगा। बैठक के दौरान मेंटेनेंस एजेंसी उन सवालों के जवाब देगी। इस मौके पर इकोविलेज-1 के अधिकृत प्रतिनिधि विजय चौहान, सभी टावर प्रतिनिधियों, मेंटेनेंस एजेंसी के एमडी गुलाम सरवर खान, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मजहर अली, चीफ एस्टेट मैनेजर मनु त्यागी, राहुल नागर, ईश्वर भाटी और अन्य स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button