
पूर्वी दिल्ली जिले के नारकोटिक्स टीम ने डीसीपी ईस्ट के नेतृत्व में लग्जरी कारें चुराने वाला गैंग को पकड़ा
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
पूर्वी दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम के द्वारा एक घोषित अपराधी को अंतर्राज्यीय चोरी की लग्जरी कारों के आपूर्ति को लेकर गिरफ्तार किया गया है आपको बता दें गत वर्ष 18 मार्च को पुलिस स्टेशन मयूर विहार मे एक ब्रेज़्ज़ा कार की चोरी की कंप्लेंट दर्ज की गयी , जिसमे शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर कार की बरामदगी के साथ अभियुक्त गोविंद व अंकित राज को गिरफ्तार किया गया. वही फरार आरोपी लवली सिंह को बिहार के पाटलिपुत्र से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ मे आरोपियों ने बताया की किस प्रकार से दिल्ली से कै चोरी की लगज़री गाड़ियों को वे बिहार व झारखंड मे बेच दिया करते थे आरोपियों की निशानदेही से 9 लगज़री कारो को बरामद किया गया है। आरोपी लवली सिंह के अलावा उसके सहयोगियों को पकड़ने का प्रयास निरन्तर जारी है।