दिल्लीभारत

नई दिल्ली: व्यायाम का सबसे अच्छा तरीका व प्रदूषण का समाधान है साइकिल 

नई दिल्ली: -संडे ऑन साइकिल पहल बनी राष्ट्रव्यापी आंदोलन, फिट इंडिया को मिल रहा बढ़ावा

नई दिल्ली, 3 जून : साइकिल चलाना व्यायाम का सबसे अच्छा तरीका है। यह न केवल हमें स्वस्थ बनाता है, बल्कि पर्यावरण को भी स्वस्थ रखने में मदद करता है। साइकिल चलाना प्रदूषण का समाधान है। यह बातें केंद्रीय श्रम, रोजगार एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने मंगलवार को अर्बन अड्डा 2025 सम्मेलन का उद्घाटन करने के दौरान नई दिल्ली में कही।

इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य युवा आवाजों, विशेषज्ञों और नेताओं को एकजुट करके टिकाऊ शहरी भविष्य बनाना है। डॉ. मांडविया ने अपने पिछले अनुभव के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, जब मैं पहली बार सांसद बना था, तो मैं हर दिन साइकिल से संसद जाता था, और लोग मुझे ‘साइकिल वाला सांसद’ के रूप में देखते थे। हमें साइकिल चलाने को एक आंदोलन में बदलना चाहिए। इस धारणा को दूर करना चाहिए कि यह केवल समाज के एक विशेष वर्ग के लिए है। तभी साइकिल चलाना सभी के लिए एक फैशन बन जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा, संडे ऑन साइकिल पहल फिट इंडिया को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बन गई है। मैं सभी से प्रतिदिन साइकिल चलाने और 2047 तक विकसित भारत की दिशा में योगदान देने का आग्रह करता हूं।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button