दिल्लीभारत

नई दिल्ली: सर्वाइकल-ब्रेस्ट कैंसर की नियमित जांच से बचाव संभव

नई दिल्ली: -लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज ने 200 से अधिक महिलाओं को किया जागरूक

नई दिल्ली, 19 फरवरी : अपने स्वास्थ्य के प्रति उपेक्षा बरतने वाली महिलाओं के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी) ने विश्व कैंसर माह जागरूकता के तहत अतिरिक्त सतर्कता बरतने का परामर्श दिया है।

एलएचएमसी से संबद्ध श्रीमती सुचेता कृपलानी अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की प्रो शारदा पात्रा ने बुधवार को कहा कि देश में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके चलते महिलाएं सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर से बड़ी संख्या में प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति उपेक्षा बरतती हैं। रोग के लक्षण सामने आने के बावजूद अपना इलाज कराने से कतराती हैं। जिसके चलते सर्वाइकल कैंसर या ब्रेस्ट कैंसर होने की स्थिति में वह कैंसर के अंतिम चरण में पहुंच जाती हैं। जहां उनका इलाज मुश्किल हो जाता है। ऐसे में उन्हें अपनी आदत में बदलाव लाना होगा।

डॉ शारदा ने कहा, सर्वाइकल कैंसर एसिम्प्टिक होता है। इसके लक्षण आसानी से दिखाई नहीं देते हैं। जब महिलाएं असामान्य आंतरिक स्राव या रक्त स्राव से गुजरती हैं तब उन्हें समस्या की गंभीरता का अहसास होता है। ऐसे में उन्हें विजुअल इंस्पेक्शन ऑफ सर्विक्स (वीआईए) टेस्ट कराना चाहिए। यह गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर और घावों का पता लगाने के लिए किया जाने वाला एक स्क्रीनिंग टेस्ट है। जो 26-30 साल की महिलाओं के लिए असरदार तरीका है। वीआईए टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पीड़ित की सर्वाइकल बायोप्सी की जाती है और क्रायोथेरेपी के जरिए रोग ठीक हो जाता है।

डॉ शारदा के मुताबिक सर्वाइकल कैंसर को समय पर पहचान लिया जाए तो इसका इलाज संभव है। इसके लिए 9 से 15 वर्ष आयु में लड़कियों का टीकाकरण, 21 वर्ष की आयु में पैप स्मीयर टेस्ट और 30 वर्ष की आयु के बाद प्रत्येक तीन वर्ष में कैंसर जांच जरुरी है। इस अवसर पर स्त्री रोग विभाग की प्रमुख डॉ रीना, डॉ रत्ना बिस्वास, डॉ पिकी सक्सेना और सर्जरी विभाग की डॉ कुसुम मीणा समेत करीब 200 से अधिक महिलाएं मौजूद रहीं। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक व्याख्यान के साथ नुक्कड़ नाटक और पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

नई दिल्ली: भारत – मिस्र के सैन्य सहयोग को मजबूत बनाएगा तीसरा साइक्लोन

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button