
नई दिल्ली, 29 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सोमवार को सफदरजंग अस्पताल में एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और एनएमओ की ओर से आयोजित कैंडल मार्च की शुरुआत सफदरजंग अस्पताल के मुख्य ओपीडी भवन से हुई, जो अस्पताल परिसर का भ्रमण करते हुए कॉलेज भवन के सामने स्थित भगवान महावीर की प्रतिमा के पास पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान सीनियर डॉक्टरों, रेजिडेंट डॉक्टरों, एमबीबीएस छात्रों, नर्सिंग स्टाफ एवं स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही शांति, संवेदना एवं एकजुटता का संदेश दिया।