
नई दिल्ली, 12 मार्च : भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के अपतटीय गश्ती पोत सक्षम ने बुधवार को सेशेल्स के पोर्ट विक्टोरिया में बंदरगाह पर दस्तक दी। इस तीन दिवसीय यात्रा का उद्देश्य समुद्री सहयोग को मजबूत करना और क्षेत्रीय भागीदारी को बढ़ावा देना है।
पोत के चालक दल के सदस्य स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों से उच्च स्तरीय मुलाकात, संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास और अपने समकक्षों के साथ खेल प्रतिस्पर्धा समेत कई तरह की बातचीत करेंगे। इन मुलाकातों से अंतर-संचालन क्षमता बढ़ेगी, आपसी सीख-समझ को बढ़ावा मिलेगा और भारत व सेशेल्स के बीच समुद्री संबंधों में मजबूती आएगी। साथ ही दोनों बलों के बीच सौहार्द और ज्ञान का आदान-प्रदान बढ़ेगा।
पोत पर सवार राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट वॉकथॉन और समुद्र तट सफाई गतिविधि में भाग लेंगे, जो पर्यावरणीय स्थिरता और समुद्री संरक्षण के उद्देश्य से सरकार के ‘पुनीत सागर अभियान’ अभियान में योगदान देगा। पोत पर असम राइफल्स के 10 कर्मी भी मौजूद हैं जो अंतर-एजेंसी सहयोग को बढ़ावा देंगे। इसके बाद आईसीजीएस सक्षम अपनी विदेशी तैनाती योजना के हिस्से के रूप में मेडागास्कर जाएगा, जहां वह कूटनीतिक जुड़ाव को आगे बढ़ाएगा और हिंद महासागर क्षेत्र में तटरक्षक-से-तटरक्षक सहयोग को बढ़ाएगा।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ