
नई दिल्ली, 18 मार्च : सिंगापुर और भारत ग्रीन डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर करने की संभावना तलाश रहे हैं, जिससे भारतीय समुद्री क्षेत्र को वैश्विक नेटवर्क से जोड़ने में मदद मिलेगी।
इस संबंध में पोत परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के अगले सप्ताह सिंगापुर जाने की उम्मीद है, जहां आशय पत्र को अंतिम रूप दिया जा सकता है। इस दौरान सोनोवाल एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सिंगापुर समुद्री सप्ताह (24 से 28 मार्च तक) में भाग लेंगे। सिंगापुर समुद्री एवं बंदरगाह प्राधिकरण (एमपीए) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तेओ इंग दीह ने कहा, हम शुरुआत के तौर पर भारत के साथ आशय पत्र पर सहमति बनाने के बारे में विचार रहे हैं। यह कुछ ऐसा है जिस पर हम अब भी काम कर रहे हैं। एमपीए सप्ताह भर चलने वाले समुद्री कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है।