उत्तर प्रदेश, नोएडा: प्रतीक एडिफिस सोसाइटी की एओए कालातीत घोषित
उत्तर प्रदेश, नोएडा: प्रतीक एडिफिस सोसाइटी की एओए कालातीत घोषित

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।सेक्टर 107 स्थित प्रतीक एडिफिस सोसाइटी की अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (एओए) का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी समय पर चुनाव न करवाने की वजह से एओए कालातीत घोषित हो गई है। डिप्टी रजिस्ट्रार ने एओए कालातीत घोषित करते हुए चुनावधिकारी नियुक्त कर एक माह में चुनाव कराने के लिए निर्देशित किया है। स्थानीय निवासियों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
बता दें प्रतीक एडिफिस सोसाइटी एओए ने पिछले साल आठ सितंबर को पदभार ग्रहण किया था। एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई और कार्यकाल पूरा होने के बाद भी एओए कार्यकारिणी पूर्व की भांति सभी जिम्मेदारियों पर काबिज रही। आरोप है कि सात सितंबर को हुई वार्षिक आम सभा (एजीएम) में चुनाव के एजेंडे पर कोई बात नहीं की गई। शिकायत पर डिप्टी रजिस्ट्रार ने छह सितंबर को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर जवाब मांगा। एओए की ओर से नोटिस पर कोई जवाब नहीं दिया गया गया। डिप्टी रजिस्ट्रार ने एओए को कालातीत घोषित करते हुए जिला उद्यान अधिकारी को चुनाव अधिकारी नियुक्त कर एक माह में चुनाव कराने के लिए निर्देशित किया है।
बोर्ड का कार्यकाल आठ सितंबर तक था। इससे पहले ही चुनाव प्रक्रिया के संबंध में तीन सितंबर को नोटिस सर्कुलेट हुआ था। इसके बाद सात सितंबर को एजीएम हुई, लेकिन कोरम पूरा न हो पाने की वजह से एजीएम आगे बढ़ानी पड़ी।
कमल शंकर, एओए अध्यक्ष