
नई दिल्ली, 19 अगस्त : जन्मजात या दुर्घटना में कटे होंठ, जले हुए अंगों और उनसे संबंधित विकृतियों वाले लोगों के चेहरों पर खूबसूरत मुस्कान बिखेरने के लिए एम्स दिल्ली ने ‘रिस्टोरिंग स्माइल्स’ मिशन की शुरुआत की है। इसके तहत करीब 110 मरीजों की प्लास्टिक सर्जरी निशुल्क की जाएगी जिनमें 40% आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी होंगे।
दरअसल, एम्स दिल्ली का प्लास्टिक, पुनर्निर्माण एवं बर्न सर्जरी विभाग 10 दिवसीय रोटाप्लास्ट इंटरनेशनल सर्जिकल मिशन के तहत बर्न के निशान और सिकुड़ी हुई त्वचा वाले मरीजों को पुनर्निर्माण सर्जरी प्रदान कर रहा है। इस कार्य में रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली के साथ रोटाप्लास्ट इंटरनेशनल, यूएसए भी सहयोग कर रहे हैं। उत्कृष्टता केंद्र के रूप में नामित एम्स के बर्न विभाग में हर साल, लगभग 10,000 जले हुए मरीजों का ओपीडी में और 2000 से अधिक जले हुए मरीजों व संबंधित विकृतियों वाले मरीजों को भर्ती करके इलाज किया जाता है।