भारत

नई दिल्ली : जहाज निर्माण के क्षेत्र में अपनी तकनीकी उन्नति प्रदर्शित करेगा भारत

नई दिल्ली : -सोमवार को कोच्चि पहुंचेगा वियतनाम तटरक्षक बल का समुद्री जहाज

नई दिल्ली, 13 दिसम्बर : भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए वियतनाम तटरक्षक जहाज आगामी सोमवार 16 दिसम्बर को कोच्चि पहुंच रहा है जिसे पीएम मोदी के ‘सागर’ दृष्टिकोण के अनुरूप संपन्न समझौता ज्ञापन के तहत आमंत्रित किया गया है।

इस चार दिवसीय यात्रा (16 -20 दिसम्बर) का उद्देश्य न केवल वियतनाम तटरक्षक बल और भारतीय तटरक्षक बल के बीच संबंधों को मजबूत करना है, बल्कि जहाज निर्माण के क्षेत्र में भारत की तकनीकी उन्नति को प्रदर्शित करना भी है, जो आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया की अवधारणा का समर्थन करता है।यात्रा के दौरान, वीसीजी जहाज के चालक दल समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया, समुद्री खोज एवं बचाव और समुद्री कानून प्रवर्तन पर ध्यान केंद्रित करते हुए पेशेवर बातचीत में शामिल होंगे। गतिविधियों में क्रॉस-डेक प्रशिक्षण, विषय वस्तु विशेषज्ञ आदान-प्रदान, सामाजिक संपर्क, पैसेज एक्सरसाइज, मेजर फायर फाइटिंग ड्रिल, विजिट बोर्ड सर्च एंड सीजर, काउंटर ड्रग्स इंटरडिक्शन, भारतीय तटरक्षक बल के साथ तेल प्रदूषण प्रतिक्रिया प्रदर्शन शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button