दिल्लीभारत

नई दिल्ली: ‘हाथी पांव’ की रोकथाम के लिए सरकार ने शुरू किया वृहद अभियान

नई दिल्ली: -फाइलेरिया प्रभावित 13 राज्यों के 17.5 करोड़ लोगों को मुफ्त दी जाएगी 'हाथी पांव' की दवा

नई दिल्ली, 10 फरवरी :भारत लिम्फेटिक फाइलेरियासिस (एलएफ) को खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है और आगे भी अडिग रहेगा। हमारा संकल्प 2027 तक उस लक्ष्य को प्राप्त करना है।

यह बातें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को यहां एलएफ प्रभावित 13 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कही। एलएफ या फाइलेरिया को आमतौर पर ‘हाथी पांव’ के रूप में जाना जाता है। यह संक्रमित मच्छरों द्वारा फैलने वाला एक परजीवी रोग है। इससे लिम्फेडेमा (अंगों की सूजन) और हाइड्रोसील (अंडकोष की सूजन) जैसी शारीरिक विकलांगता हो सकती है।

इस दौरान उन्होंने लिम्फेटिक फाइलेरियासिस (एलएफ) उन्मूलन के लिए वार्षिक राष्ट्रव्यापी सामूहिक औषधि प्रशासन (एमडीए) अभियान का भी शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत आज से (10 फरवरी से) 13 राज्यों के 111 प्रभावित जिलों में रहने वाले करीब 17.5 करोड़ लोगों को फाइलेरिया की रोकथाम के लिए मुफ्त दवाइयां देने का कार्यक्रम शुरू हो गया है। नड्डा ने कहा, यह जरूरी है कि इन क्षेत्रों के निवासी इन दवाओं का सेवन करें, खुद को और अपने परिवारों को इस दुर्बल करने वाली बीमारी से बचाएं।

वर्चुअल बैठक में भाग लेने वाले राज्य स्वास्थ्य मंत्रियों में सत्य कुमार यादव (आंध्र प्रदेश), अशोक सिंघल (असम), श्याम बिहारी जायसवाल (छत्तीसगढ़), रुशिकेश गणेशभाई पटेल (गुजरात), इरफान अंसारी (झारखंड), दिनेश गुंडू राव (कर्नाटक), राजेंद्र शुक्ला (मध्य प्रदेश), मुकेश महालिंग (ओडिशा), मंगल पांडे (बिहार), प्रकाशराव अबितकर (महाराष्ट्र) और बृजेश पाठक (उत्तर प्रदेश) शामिल रहे।

विजय वर्मा ने पायल कपाड़िया की कान्स जीत पर गजेंद्र चौहान की टिप्पणी का मज़ाक उड़ाया: ‘करवा ली बेज़ाती?’

Related Articles

Back to top button