नई दिल्ली, 23 जनवरी : भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के विमान पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेंगे। इस दौरान समुद्र के सफेद प्रहरी कर्तव्य पथ पर मार्चिंग पास्ट कर रहे दस्ते के ऊपर से उड़ान भरेंगे और फ्लाईपास्ट में अपने रंग जोड़ेंगे।
आईसीजी के मुताबिक परेड में कुल 25 फ्लाईपास्ट होंगे। इस दौरान भारतीय तटरक्षक की टीम तीन डोर्नियर 228 विमानों से आकाश में रक्षक फॉर्मेशन बनाएगी। इस टीम का नेतृत्व डीआईजी कमल भारद्वाज करेंगे। दिल्ली में उड़ान अभ्यास शुरू करने से पहले तीन विमानों की टीम ने आईसीजीएएस दमन में बड़े पैमाने पर अभ्यास किया है। अंतिम अभ्यास 26 जनवरी से पहले एक बार फिर दिल्ली में ही किया जाएगा। डोर्नियर 228 विमान भारतीय तटरक्षक खोज और बचाव अभियानों के मुख्य ठिकानों में से एक हैं। आईसीजी ने अपनी स्थापना के बाद से निर्मम महासागरों से 12000 से अधिक लोगों की जान बचाई है।