दिल्लीभारत

नई दिल्ली: आईसीजी ने अवैध सुपारी के साथ तस्करों को पकड़ा, बोट जब्त

नई दिल्ली: -मछली पकड़ने वाली भारतीय बोट से की जा रही थी सुपारी की तस्करी

नई दिल्ली, 11 अप्रैल : भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने मछली पकड़ने वाली भारतीय नाव ‘मां बसंती’ से अवैध सुपारी की बड़ी खेप बरामद की है।

इस नाव में लगभग 400 से 450 बोरे पाए गए हैं और प्रत्येक बोरे में 50 से 60 किलोग्राम वजन का माल भरा है। इन बोरों में अवैध सुपारी (बीटल नट्स) होने का शक है। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल जारी है। यह नाव सागर लाइट से लगभग 72 समुद्री मील दूर, भारतीय विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर संदिग्ध रूप से घूम रही थी।

दरअसल समुद्र में गश्त के दौरान आईसीजी ने एक संदिग्ध नाव को देखा और चेतावनी देते हुए सफलतापूर्वक रोक लिया। इस नाव में 14 चालक दल के सदस्य मौजूद थे। आईसीजी ने नाव को पारादीप बंदरगाह तक पहुंचा दिया है। वहां से नाव और उसके चालक दल को आगे की जांच व आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंपा जाएगा।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button