
नायब सैनी के सिक्योरिटी स्टाफ पर गुरुद्वारे में बेअदबी का आरोप, आप MLA जरनैल सिंह ने घेरा
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
हरियाणा के नारायणगढ़ स्थित गुरुद्वारा श्री रातगढ़ साहिब में गुरमति समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी के आगमन से पहले। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की तलाशी को लेकर दिल्ली के तिलक नगर से विधायक और पंजाब के आप प्रभारी जरनैल सिंह ने कहा है की ये दुर्भाग्य है की मुख्यमंत्री जहा जा रहे है उससे पहले गुरु ग्रन्थ साहिब की तलाशी ली जा रही है। क्योकि ऐसा पहली बार हुआ है। सभी गुरद्वारे में बड़े से बड़े व्यक्ति जाता माथा टेकने जाता है मगर सुरक्षा के नाम पर ऐसा घिनौना कृत्य आज तक कभी नहीं हुआ।