Noida Accident: नोएडा में तेज रफ्तार थार कार दुर्घटनाग्रस्त, चार लोग गंभीर रूप से घायल

Noida Accident: नोएडा में तेज रफ्तार थार कार दुर्घटनाग्रस्त, चार लोग गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में बीती देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक तेज गति से दौड़ रही थार कार दूसरी कार से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि थार कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क पर पलट गई। इस हादसे में कार चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
यह हादसा नोएडा के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, थार कार बहुत तेज रफ्तार में थी, जिससे चालक उसे नियंत्रित नहीं कर सका और यह हादसा हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे