मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
अमर सैनी
नोएडा। श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी के निवासियों ने रविवार को बिल्डर द्वारा मूलभूत सुविधाएं न दिए जाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि प्रबंधन परिसर का रखरखाव ठीक से नहीं कर रहा है। बेसमेंट में कूड़े का ढेर लगा हुआ है। सुविधाएं भी अधूरी हैं, जिसका खामियाजा निवासियों को भुगतना पड़ रहा है।
निवासी गौरव पटेल ने बताया कि श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं का भारी अभाव है। निवासियों को प्रदर्शन करते हुए कई सप्ताह हो गए हैं, लेकिन बिल्डर ने न तो अवैध वसूली बंद की है और न ही मूलभूत सुविधाओं में कोई सुधार किया है। इसके उलट बेसमेंट में गंदगी और सड़ा हुआ कूड़ा भर गया है, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है। निवासियों ने बताया कि सोसायटी करीब 8-10 साल से चल रही है। पूरे बेसमेंट में सीपेज और लीकेज है। जिससे सोसायटी के टावर कमजोर हो रहे हैं। क्लब हाउस पूरी तरह से नहीं बना है। सोसायटी में फ्लैटों का कब्जा देने के बावजूद अग्निशमन उपकरण काम नहीं कर रहे हैं। बिल्डर ने जितनी लोड क्षमता बांटी और बेची है, सोसायटी में उतनी लोड क्षमता वाली डीजी नहीं है।वहीं, इस मामले पर बिल्डर का पक्ष जानने के लिए सीनियर एग्जीक्यूटिव आशु गौतम से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।