मुरादाबाद की जानी मानी पीतल फर्म डिज़ाइन पर गरजा एमडीए का बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण शुरू
मुरादाबाद की जानी मानी पीतल फर्म डिज़ाइन पर गरजा एमडीए का बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण शुरू
रिपोर्ट: अमित कुमार शुक्ला
देर से ही सही पर न्याय का चाबुक चलता जरूर है इस कहावत को आज खुद सच होते देखा गया जहां मुरादाबाद की एक बड़ी पीतल फर्म डिज़ाइन के अवैध निर्माण को मुरादाबाद विकास प्रवर्तन की टीम ने ध्वस्त करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया। कहते हैं आप गलत करते करते जाओ सब इकट्ठा होता रहता है और एक दिन उसका फल मिल ही जाता है इसी का उदाहरण देखने को मिला। मुरादाबाद की जानी मानी पीतल फर्म डिज़ाइन को में इस फर्म पर आरोप था कि इन्होंने जो नक्शा मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से स्वीकृत कराया था। उससे कही ज्यादा अवैध निर्माण करा लिया जिसके चलते शनिवार को मुरादाबाद विकास प्रधिकरण ने मुनादी भी कराई थी। आज प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने फैक्ट्री पहुंचकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया। फर्म के मालिक विपिन कुमार लोहिया मीडिया से बचते रहे क्योंकि जो सम्मान इन्होंने कमाया था उसे भी इस कार्यवही से कहीं ना कहीं क्षति पहुंची जरूर है।