Delhi Crime: दिल्ली के मंगोलपुरी में हथियारबंद बदमाशों ने की फायरिंग और लूट, 98 हजार नकद व स्कूटी लेकर फरार

Delhi Crime: दिल्ली के मंगोलपुरी में हथियारबंद बदमाशों ने की फायरिंग और लूट, 98 हजार नकद व स्कूटी लेकर फरार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में कल रात उस वक्त दहशत फैल गई, जब छह हथियारबंद बदमाशों ने इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक व्यक्ति से 98 हजार रुपये नकद और एक स्कूटी लूट ली। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मंगोलपुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को चारों तरफ से घेर कर जांच शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने पहले जानबूझकर गोलियां चलाकर लोगों में भय का माहौल बनाया और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
लूट के शिकार व्यक्ति से बदमाशों ने न केवल बड़ी रकम छीनी, बल्कि उसकी स्कूटी भी लेकर फरार हो गए। गोली चलने की आवाज और लूटपाट के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर लीं और लोग डर के मारे घरों में दुबक गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस अन्य एंगल से भी छानबीन कर रही है।
फिलहाल पुलिस टीम इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है और पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इस वारदात में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिल्ली के इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में खुलेआम फायरिंग और लूट की वारदात ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।