
Mamata on Murshidabad tour: मुर्शिदाबाद दौरे पर ममता बनर्जी, भाजपा ने उठाए सवाल
Mamata on Murshidabad tour: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दो दिवसीय दौरे पर हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद के लिए रवाना हुईं। दौरे से पहले उन्होंने कहा कि अब जिले में शांति और स्थिरता लौट आई है, इसलिए वह वहां का जायजा लेने जा रही हैं। ममता बनर्जी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस द्वारा हिंसा को लेकर भेजी गई रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस रिपोर्ट की कोई जानकारी नहीं है और न ही राज्य में राष्ट्रपति शासन जैसी किसी चर्चा की जानकारी है।
मुख्यमंत्री के दौरे पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। घोष ने कहा कि ममता बनर्जी को मुर्शिदाबाद पहले ही जाना चाहिए था लेकिन वे अब इतनी देर से क्यों जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद में बार-बार हिंदुओं पर अत्याचार होते हैं, उनकी संपत्तियां जलाई जाती हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने कभी खुलकर इस पर कुछ नहीं कहा। दिलीप घोष ने दावा किया कि मुख्यमंत्री का देर से दौरे पर जाना इसलिए है ताकि हिंसा के सारे चिन्ह मिटाए जा सकें।
मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर राज्य में सियासत तेज हो गई है। जहां ममता बनर्जी प्रशासनिक अमन-चैन लौटने की बात कर रही हैं, वहीं विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर कार्रवाई में ढिलाई और पक्षपात का आरोप लगा रहा है। मुख्यमंत्री का यह दौरा राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले विपक्ष लगातार उन पर चुप्पी साधने का आरोप लगा रहा था। ममता बनर्जी के इस दौरे से जिले में हालात का जायजा लेने और पीड़ित परिवारों से मिलने की संभावना है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ