अमर सैनी
नोएडा। थाना बीटा-2 क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली महिला वकील के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कुमुदिनी प्रियदर्शनी पत्नी जितेंद्र प्रताप सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति उत्तर प्रदेश सरकार में कार्यरत हैं, और वर्तमान समय में वह आगरा जनपद में पोस्टेड है। पीडि़ता के अनुसार वह दिल्ली हाई कोर्ट में वकील है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया है कि 18 मार्च को उनके घर का ताला तोड़कर चोरों ने घर में रखी करीब 20 हजार रुपए की नगदी तथा 10 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।