अमर सैनी
नोएडा। सलारपुर गांव में दो भाइयों ने महिला समेत तीन लोगों को डंडों से पीटा। आरोपियों ने अवैध पिस्तौल से फायर भी किया। पीड़ित पक्ष ने सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस की टीमें नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं।
पुलिस को दी शिकायत में सलारपुर गांव निवासी अंकित भाटी ने बताया कि वह अपने घर के गेट के पास खड़ा था। घर के सामने स्थित दुकान पर अंकित का छोटा भाई अजब सिंह सामान खरीद रहा था। इसी दौरान गांव के अरुण और शेखर दुकान के पास पहुंचे और अजब सिंह को बिना किसी बात के डंडों से मारना शुरू कर दिया। वह मौके पर पहुंचा और अपने भाई को बचाने का प्रयास करने लगा। उसके साथ भी आरोपी भाइयों ने मारपीट की। विवाद बढ़ता देख अंकित की मौसी मैना भी दुकान पर पहुंच गई और आरोपियों से झगड़ा न करने की बात कहने लगी। इतनी सी बात पर दोनों आरोपी भाई आग बबूला हो गए और महिला पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। गनीमत रही कि महिला को गोली नहीं लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इसी दौरान शेखर ने महिला को ईंट और डंडे से पीटा। घायल महिला का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।