महिला कार चालक ने रैंप पर चढ़ाई कार, वीडियो वायरल
महिला कार चालक ने रैंप पर चढ़ाई कार, वीडियो वायरल

अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर 113 क्षेत्र स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में एक कार अनियंत्रित होकर रैंप चढ़ गई। घटना के बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया। गनीतम रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला कार से निकलती दिख रही है।
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो करीब 6 दिन पुराना है। वायरल वीडियो नोएडा की सुपरटेक केपटाउन सोसायटी का बताया जा रहा है। वीडियो में कार चला रही एक महिला बलेनो कार को सोसायटी के अंदर पेड़-पौधे लगे एक ऊंचे रैंप पर चढ़ा देती है। जिसके बाद कार टंग कर लटक जाती है। इसके बाद कार से एक महिला बाहर निकलती दिख रही है। इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अभी तक इस तरह की कोई शिकायत पुलिस से नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।