राज्यउत्तर प्रदेश

Mahagun Mywoods Noida: महागुन माईवुड्स सोसाइटी में बिजली कटौती, करोड़ों का बकाया मामला

Mahagun Mywoods Noida: महागुन माईवुड्स सोसाइटी में बिजली कटौती, करोड़ों का बकाया मामला

नोएडा के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन माईवुड्स सोसाइटी में बिजली का बिल न जमा होने के कारण एनपीसीएल ने सोसाइटी की बिजली काट दी। निवासियों का कहना है कि यह पिछले पांच दिनों में दूसरी बार हुआ है। सोसाइटी का लगभग तीन करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया बताया जा रहा है।

निवासियों का आरोप है कि सोसाइटी प्रबंधन समय पर बिजली का बिल जमा नहीं कर रहा है, जबकि मेंटेनेंस समय पर भुगतान किया जा रहा है। सोसाइटी के 31 टॉवर्स में रहने वाले 15 हजार से अधिक लोग पिछले दो घंटे से बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं। इस दौरान डीजी सेट से आपातकालीन आपूर्ति दी जा रही है, लेकिन भारी लोड के कारण वह भी बार-बार बंद हो जाता है।

निवासी नीरज ने बताया कि यह एक सप्ताह में दूसरी बार है जब सोसाइटी की बिजली काटी गई है। उनका कहना है कि बिल्डर की लापरवाही और नाकामी का सीधा असर निवासियों पर पड़ रहा है। इसके चलते दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है और गर्मियों में डीजी सेट पर अतिरिक्त खर्च भी उठाना पड़ रहा है।

सोसाइटी के निवासियों ने प्रशासन और एनपीसीएल से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें ताकि सोसाइटी के लोगों को राहत मिल सके और भविष्य में इस तरह की समस्याएं न हों।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button