
मधु विहार पुलिस ने चोरी,डकैती स्नैचिंग के 35 से अधिक मामलों में शामिल एक आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के थाना मधु विहार पुलिस की टीम ने चोरी,डकैती स्नैचिंग आदि के 35 से अधिक मामलों में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पूर्वी जिले की डीपीसी अपूर्व गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की शकरपुर निवासी पंकज के रूप मैं हुई है। डीसीपी ने बताया कि थाना मधु विहार के पुलिस की टीम द्वारा इलाके में गश्त कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि एक झपटमार चोरी की मोटर साइकिल पर अपराध करने के लिए जोशी कॉलोनी समुदाय भवन की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही थाना मधु विहार के पुलिस द्वारा जोशी कॉलोनी समुदाय भवन पहुंचे। मुखबिर के कहने पर उन्होंने आरोपी को रुकने का इशारा किया। लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर मोटर साइकिल से भागने का प्रयास किया। लेकिन लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया।