अमर सैनी
नोएडा। शादी का झांसा देकर युवती से मारपीट और शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।उसकी पहचान लखीमपुर खीरी निवासी शहादत के रूप में हुई।
थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती और आरोपी शहादत एक ही कंपनी में काम करते थे। काम के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। जल्द ही दोस्ती प्यार में बदल गई। शहादत ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने शहादत से शादी के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। उसने युवती के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। युवती को जान से मारने की धमकी भी दी। केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। बुधवार को जब वह किसी काम से सेक्टर-62 गोलचक्कर पर आया तो मुखबिर से मिली सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।