अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के स्टेलर आईटी पार्क में स्थित एक कंपनी में काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह लिफ्ट में सवार होकर ऊपर से नीचे आ रहा था, तभी लिफ्ट के अंदर बेहोश होकर गिर गया। उसके साथी ने उपचार के लिए उसको फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि आकाश भारद्वाज (28 वर्ष) सेक्टर-62 स्थित स्टेलर आईटी पार्क में एससीए नामक हेल्थ कंपनी में काम करते थे। शुक्रवार रात को वह लिफ्ट में सवार होकर नीचे जा रहे थे, तभी अचानक वह लिफ्ट के अंदर मूर्छित होकर गिर गए। उनके साथ लिफ्ट में सवार उनके साथी मोहित ग्रोवर ने उनको उपचार के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
जिले में 5 अन्य लोगों की मौत
इसके अलावा थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के मोरना गांव में रहने वाले गोविंद (30 वर्ष) की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले गजेंद्र नामक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र में रहने वाले अमित मलिक (29 वर्ष) की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाले हरि शर्मा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। थाना बीटा-दो क्षेत्र में रहने वाले आलमगीर नामक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।