राज्यउत्तर प्रदेश

Noida Lift Jam: नोएडा सेक्टर 144 के गुलशन बोटनिया सोसाइटी में लिफ्ट अटकी, पति-पत्नी 30 मिनट तक फंसे रहे

नोएडा सेक्टर 144 के गुलशन बोटनिया सोसाइटी में लिफ्ट अटकी, पति-पत्नी 30 मिनट तक फंसे रहे

रिपोर्ट: अमर सैनी

नोएडा के सेक्टर 144 स्थित गुलशन बोटनिया सोसाइटी में लिफ्ट के अटकने का मामला फिर से सामने आया है। इस बार एक पति-पत्नी लिफ्ट में फंस गए और लगभग 20 से 30 मिनट तक उसमें कैद रहे। मेंटेनेंस और सिक्योरिटी गार्ड ने बड़ी मेहनत के बाद उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे सोसाइटी के निवासियों में चिंता बढ़ गई है। सोसाइटी के निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण से लिफ्ट की स्थिति को सुधारने के लिए कार्रवाई की मांग की है। यह घटना नोएडा थाना 142 क्षेत्र के अंतर्गत आई है।

Related Articles

Back to top button