सेक्टर 21 में लाइट एंड साउंड शो के साथ कृष्ण लीला दिखायी गयी:प्रियंका पुनिया
रिपोर्ट: पार्वती रमोला
पंचकूला 27 अगस्त: सेक्टर 21 के शिव मंदिर में जन्माष्टमी का उत्सव धूम स्धाम से मनाया गया । इस बार मुख्य आकर्षण रहा लाइट एंड साउंड शो रहा । जिसमे श्री कृष्ण जी की लीलाएँ दिखायी गयी । महिला संकीर्तन मंडली द्वारा विशेष कीर्तन भी किया गया । महिलाओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया । इस अवसर समाज सेविका प्रियंका पुनिया ने सभी शहर वसियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दी ।उन्होंने कहा कि इस तरह के शानदार तरीक़ों से जब बच्चों को कृष्ण लीलाएँ दिखायी जाती है तो बच्चे अच्छे से रौचक तरीक़े से समझ सकते हैं । उन्होंने कहा की शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी तथा संकीर्तन मंडली अपनी लगातार भक्तिमयी गतिविधियों के लिए बधाई की पात्र है । इस अवसर पर मंजु ,नीलम, उषा ,सयोंगिता,सुरिंदर धीमन ,नेहा , आशा , सरोज ,रेखा ,सुनीता गुलाटी आदि महिलाएँ उपस्तिथ थीं ।