उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार ने दाखिल किया नामांकन, AAP नेता भी रहे साथ, मनोज तिवारी से है मुकाबला
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. दिल्ली आम आदमी पार्टी के प्रभारी और मंत्री गोपाल राय, आप सांसद व अन्य नेता इस मौके पर मौजूद थे. उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर कन्हैया मुकाबला दो बार के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से है. नामांकन नामांकन भरने से पहले उन्होंने हवन और पूर्जा अर्चना की और सभी धर्मों के गुरुओं से भेंट कर उनसे आशिर्वाद लिया. उनके साथ आप नेता गोपाल राय भी नजर आए. कन्हैया कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर इस बाबत कई तस्वीरों के साथ पोस्ट भी शेयर की है. कांग्रेस-आम आदमी पार्टी के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने कहा कि आज नामांकन से पहले सभी धर्मों के गुरुओं ने मुझे संविधान की प्रस्तावना भेंट कर मेरे लिये दुआएं कीं और आशीर्वाद दिया. यही हमारा संविधान. ‘सर्व धर्म सम भाव.’ इस भारत और इसके संविधान की रक्षा के लिए मैं अपनी पूरी जान लगा दूंगा. जय जवान, जय किसान, जय संविधान. उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में ‘सर्व धर्म सम भाव’ को कुछ इस तरह से प्रस्तुत किया.