अमर सैनी
नोएडा। ग्रेनो वेस्ट में शुक्रवार की सुबह बेकाबू कार ने पैदल जा रही घरेलू सहायिका को कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। महिला के पति ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
सेक्टर ईकोटेक-3 पुलिस के मुताबिक खैरपुर गांव में जगजीवन परिवार के साथ रहता है। जगजीवन ने पुलिस को बताया कि उसकी 27 वर्षीय पत्नी चांदनी घरेलू सहायिका का काम करती थी। शुक्रवार की सुबह चांदनी खैरपुर स्थित अपने घर से पैदल अरिहंत सोसाइटी में काम करने जा रही थी। सोसाइटी से कुछ दूर पहले पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार कार ने चांदनी को कुचल दिया। आसपास मौजूद लोग चांदनी को टक्कर मारने वाली कार में लेकर अस्पताल पहुंचे। आरोपी चालक महिला को अस्पताल में छोड़कर वहां से कार लेकर फरार हो गया। इस बीच डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के पति ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस कार नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तर कर कार्रवाई की जाएगी।