जिले में 18 केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा
जिले में 18 केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा
अमर सैनी
नोएडा। जिले में 18 केंद्रों पर पांच दिनों तक पुलिस भर्ती परीक्षा होगी। इसके लिए विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। परीक्षा 23 से 25 अगस्त और 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में होगी।
वहीं, पहली बार सरकारी और सहायता प्राप्त कॉलेजों में पुलिस परीक्षा आयोजित की जाएगी। फरवरी में पुलिस का पेपर लीक होने के कारण बोर्ड ने परीक्षा रद्द कर दी थी। अब दोबारा परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिले में 18 केंद्रों पर परीक्षा होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों का चयन कर लिया गया है। परीक्षा की तैयारियां की जा रही हैं। सीसीटीवी से कक्षाओं की निगरानी की जाएगी। साथ ही परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस तैनात रहेगी।
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
नवजीवन इंटर कॉलेज, श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज, अमीचंद इंटर कॉलेज, वैदिक कन्या इंटर कॉलेज, भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज, भवानी शंकर इंटर कॉलेज, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, राजकीय आईटीआई बादलपुर, राजकीय आईटीआई दादरी, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, राजकीय इंटर कॉलेज सेक्टर-12, राजकीय पीजी कॉलेज नोएडा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होशियापुर, जनता इंटर कॉलेज, कुमारी मायावती राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कुमारी मायावती राजकीय कॉलेज, कुमारी मायावती राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज और मिहिर भोज इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।