जिले में 13 स्थान डेंगू के लिए संवेदनशील
जिले में 13 स्थान डेंगू के लिए संवेदनशील
अमर सैनी
नोएडा। जिले के 13 स्थान डेंगू के लिए संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट का पूरा इलाका संवेदनशील घोषित किया गया है। वहीं, नोएडा के भी पांच स्थान इस श्रेणी में हैं। इन स्थानों पर तीन या इससे ज्यादा डेंगू के मरीज मिले थे। मलेरिया विभाग ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट का पूरा इलाका, नोएडा का बरौला, सेक्टर-22, हरौला, सदरपुर, मोरना डेंगू के लिए संवेदनशील क्षेत्र माना गया है। इनके अलावा कासना, सूरजपुर, सबौता, मायचा, दुजाना, बंबावड़ और जेवर का एक और गांव संवेनशील माना गया है। वहीं, नोएडा के निठारी, सेक्टर-8, 9, सेक्टर-62, और 51 को डेंगू के संवेदनशील इलाकों से अलग कर दिया गया है। पिछले साल ये इलाके संवेदनशील क्षेत्र की श्रेणी में थे।
जिले में अब तक डेंगू के 11 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं, मलेरिया के 34 मरीज मिले हैं। सभी इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि डेंगू के संवेदनशील क्षेत्र पर विशेष नजर रखी जाती है। इन स्थानों पर एक भी मरीज मिलने की स्थिति में तत्काल दवाओं का छिड़काव, मरीज की स्थिति, इलाज समेत अन्य पहलुओं की जानकारी भी शासन को देनी पड़ती है, ताकि डेंगू के मामलों को बढ़ने से रोका जा सके।
पिछले साल डेंगू का सबसे ज्यादा प्रभाव था। रिकॉर्ड 993 मरीजों की पुष्टि की गई थी। वहीं, 2000 से ज्यादा संदिग्ध मरीज मिले थे, जिनकी जांच रैपिड किट से पुष्टि या डेंगू के लक्षण थे। ऐसे मरीजों की तबीयत जांच से पहले ठीक हो गई थी। 300 से ज्यादा मरीज तो सिर्फ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शहरी क्षेत्र में ही मिले थे। मच्छरों के लार्वा मिलने, जलभराव को लेकर सबसे ज्यादा जुर्माना भी यहीं किया गया था।
पिछले साल सितंबर, अक्तूबर और नवंबर में डेंगू के करीब 800 मरीजों की पुष्टि की गई थी। इस लिहाज से तीनों महीनों में विशेष निगरानी की जरूरत है। लिहाजा आने वाले दिनों में डेंगू के मरीजों में एकाएक वृद्धि देखी जा सकती है। लिहाजा जिले के सभी तहसील, ब्लॉक, नगर और गांवों में निगरानी समिति बनाई गई है, ताकि लार्वा को पनपने से रोका जा सके।
मलेरिया के अब तक 34 में से सात मरीज दूसरों जिले, राज्य या देश के हैं। दो मामले अफ्रीकी देशों के भी मिले हैं। वहीं, गाजियाबाद, दिल्ली के अशोक नगर समेत अन्य स्थानों के भी मरीजों ने नोएडा के अस्पतालों में इलाज करवाया है। इनके संबंधित जिले, राज्य या देश को इस बारे में जानकारी दे दी गई है।