Jammu Bus Accident: कटड़ा से जम्मू आ रही बस खाई में गिरी, चालक की मौत, 17 घायल

Jammu Bus Accident: कटड़ा से जम्मू आ रही बस खाई में गिरी, चालक की मौत, 17 घायल
श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा से जम्मू आ रही एक स्लीपर बस शनिवार रात नगरोटा के पास मांडा इलाके में राम नगर मोड़ों पर अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 17 यात्री घायल हो गए। इनमें से तीन यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि बाकी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
हादसा रात करीब 8 बजे हुआ। दुर्घटनास्थल पर घना अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत सहायता के लिए आगे आए और पुलिस को सूचना दी। राहत अभियान में फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, जेकेयूटी डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स और सिविल डिफेंस के जवानों ने हिस्सा लिया।
फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज की फ्लड लाइट्स की मदद से दुर्घटनास्थल को रोशन किया गया, जिससे बचाव कार्य सुचारू रूप से किया जा सका। सभी घायलों को बस से बाहर निकालकर तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल पहुंचाया गया।