
अमर सैनी
नोएडा। सफाई कर्मचारी के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और विरोध करने पर मारपीट करने के आरोप में सेक्टर-39 थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कह रही है कि आरोपी से पूछताछ कर जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। कुलेसरा निवासी रोहित कुमार ने शिकायत में बताया कि वह नोएडा प्राधिकरण में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है। शनिवार को शिकायतकर्ता पांच प्रतिशत आबादी वाले क्षेत्र सेक्टर-45 में तैनात था। आरोप है कि जब रोहित सफाई कर रहा था, तभी एक व्यक्ति अपने घर से बाहर निकला और गाली-गलौज करने लगा। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए रोहित पर हमला कर दिया। रोहित के साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने किसी तरह आरोपी को रोका। इस दौरान शिकायतकर्ता ने भागकर अपनी जान बचाई और मामले की शिकायत पुलिस से की। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था।