Hapur News : हापुड़ से बड़ी खबर, ट्रैक्टर में रखे पुआल में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, मची भगदड़
जुबेदा फॉर्म हाउस के पास गुरुवार की देर रात ट्रैक्टर में रखे पुआल में अज्ञात कारणों से आग लगने से...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) जिले में धौलाना थाना क्षेत्र के गांव देहरा स्थित जुबेदा फॉर्म हाउस के पास गुरुवार की देर रात ट्रैक्टर में रखे पुआल में अज्ञात कारणों से आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दौरान आग देख स्थानीय लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग को जानकारी दी। जिसके बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा ट्रैक्टर में पुआल रख कर गुरुवार की देर रात गांव देहरा स्थित जुबेदा फॉर्म हाउस के पास पहुंचा, इस दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में रखे पुआल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें देख लोगों ने अफरा तफरी का माहौल हो गया, इस दौरान ट्रैक्टर चालक कृष्णा ने कूद कर अपनी जान बचाई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर देहरा चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की टीम ने करीब आधा घंटा बाद आग पर काबू पाया गया।
क्या बोली पुलिस
धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि अज्ञात कारणों से पुआल ने आग लग गई थी, टीम ने आग पर काबू पा लिया। कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है। आग किन कारणों से लगी है इसकी जांच की कराई जा रही है।