उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: पांच महीने में ही टूटी सेक्टर-62 गोलचक्कर की सड़क

उत्तर प्रदेश, नोएडा: पांच महीने में ही टूटी सेक्टर-62 गोलचक्कर की सड़क

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से लगे सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर पर करीब पांच महीने पहले बनाई सड़क की रोड़ी उखड़ गईं। यहां गोलचक्कर छोटा कर सड़क बनाई गई थी। सड़क की गुणवत्ता को लेकर लोगों ने सवाल उठाए हैं। यह सड़क नोएडा प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल ने बनवाई थी। यह गोलचक्कर बड़ा होने से यहां अक्सर जाम लगता था। एक्सप्रेसवे से नोएडा शहर में आते व जाते समय यहां वाहन फंसते थे। इसकी वजह यह भी थी कि यहां ऑटो व ई-रिक्शा वालों का जमघट भी लगता है। जाम में कमी लाने के लिए गोलचक्कर को छोटा किया गया था।

गोलचक्कर छोटा कर चारों ओर नए सिरे से सड़क बनाई गई थी। इस सड़क को बने हुए करीब पांच महीने का समय हो चुका है। अब इस सड़क की रोड़ी उखड़ने लगी हैं। इससे यहां अब काफी धूल भी उड़ने लगी है। लोग परेशानियां उठाते हुए गोलचक्कर से निकल रहे हैं। इसको लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। सेक्टर-77 प्रतीक विस्टीरिया सोसाइटी में रहने वाले अमित गुप्ता ने कहा कि सड़क की कंक्रीट करीब चार-पांच साल तक खराब नहीं होती है। यहां चार-पांच महीने में खराब होने लगी। उन्होंने ट्रैफिक सेल के काम पर सवाल उठाते हुए कहा कि कि शायद ही इस विभाग ने कोई काम बेहतर गुणवत्ता का किया होगा। यहां से गुजरने वाले सेक्टर-61 निवासी अवनीश कुमार ने बताया कि रोड़ी उखड़ने से लगातार यहां धूल उड़ती रहती है। इस बारे में नोएडा प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल के अधिकारियों का कहना है कि बारिश का पानी रूकने के कारण सड़क खराब हुई है। पाइप जाम होने से यह दिक्क्त हुई। सड़क को जल्द ठीक करा दिया जाएगा।

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक तलाक की ओर बढ़ रहे हैं?रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले 6 महीनों से शादी में तनाव है

Related Articles

Back to top button