
Indian Coast Guard Kuwait: पश्चिम एशिया में समुद्री सहयोग को मजबूत करने कुवैत पहुंचा इंडियन कोस्ट गार्ड शिप ‘सार्थक’
नई दिल्ली। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का देश में डिजाइन और निर्मित ऑफशोर पेट्रोल वेसल ‘सार्थक’ मंगलवार को खाड़ी क्षेत्र में अपनी ओवरसीज डिप्लॉयमेंट के तहत कुवैत के सुवाइख पोर्ट पर पहुंचा। यह पहला पोर्ट कॉल भारत और कुवैत के बीच समुद्री जुड़ाव को नए आयाम देने वाला कदम माना जा रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य मौजूदा समुद्री संबंधों को मजबूत करना और सुरक्षित, सुरक्षित और स्वच्छ समुद्री क्षेत्र सुनिश्चित करने में भारत की भूमिका को और बढ़ावा देना है।
साथ ही, इस दौरे के माध्यम से भारत अपने ‘सागर’ विजन (सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन) के तहत क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित करेगा। चार दिन के इस कार्यक्रम के दौरान ‘सार्थक’ के क्रू कुवैत कोस्ट गार्ड और अन्य समुद्री हितधारकों के साथ कई पेशेवर वार्ता में भाग लेंगे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेतृत्व के साथ कर्टसी कॉल, कुवैत की प्रमुख मैरीटाइम सुविधाओं का दौरा, और समुद्री प्रदूषण नियंत्रण, समुद्री खोज एवं बचाव और समुद्री कानून प्रवर्तन पर फोकस करने वाली संयुक्त प्रशिक्षण गतिविधियाँ शामिल हैं। इसके अलावा, जॉइंट योग सत्र और मैत्रीपूर्ण खेल मुकाबले दोनों देशों की समुद्री सुरक्षा बलों के बीच आपसी समझ और सहयोग को और मजबूत करेंगे।
आईसीजी के अधिकारियों ने बताया कि इस पोर्ट कॉल के बाद शिप ‘सार्थक’ ईरान और सऊदी अरब में भी लंगर डालने की योजना पर कार्य कर रही है। यह पहल भारतीय तटरक्षक बल की क्षेत्रीय साझेदारी और समुद्री सुरक्षा में बढ़ती भूमिका को दर्शाती है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे





