IND vs NZ 2026: IND vs NZ 2nd ODI: भारत को शुभमन गिल कप्तानी में साल 2026 की पहली हार, विराट कोहली का आउट हुआ टर्निंग प्वाइंट

IND vs NZ 2026: IND vs NZ 2nd ODI: भारत को शुभमन गिल कप्तानी में साल 2026 की पहली हार, विराट कोहली का आउट हुआ टर्निंग प्वाइंट
टीम इंडिया को साल 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में पहली हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले के बाद सीरीज दोनों टीमों के लिए बराबरी पर आ गई है और अंतिम मैच ही सीरीज का विजेता तय करेगा। इस हार का सबसे बड़ा कारण टीम इंडिया का टॉप आर्डर का कमजोर प्रदर्शन रहा, जिसमें कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली का जल्दी आउट होना निर्णायक साबित हुआ।
राजकोट के स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को टॉस हारने के बावजूद पहले बैटिंग का मौका मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शुरुआत अच्छी दी और 70 रन जोड़कर टीम को स्थिति में रखा। लेकिन 13वें ओवर में रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ ही देर बाद कप्तान गिल भी पवेलियन लौट गए और स्कोर केवल 99 रन पर पहुंचा। इसके बाद विराट कोहली तीसरे नंबर पर आए लेकिन 23 रन ही बना पाए और आउट हो गए, जिससे टीम का स्कोर 118 रन पर चार विकेट हो गया।
इसके बाद केएल राहुल ने जिम्मेदारी संभाली और 92 बॉल पर शानदार 112 रन की पारी खेली। लेकिन बाकी बल्लेबाजों का योगदान सीमित रहा और कोई भी 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। इस वजह से टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवर में केवल 284 रन ही बना सकी, जो आधुनिक वनडे क्रिकेट में जीत के लिए सुरक्षित स्कोर नहीं माना जाता।
न्यूजीलैंड की पारी में डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स जल्दी आउट हुए, लेकिन डेरिल मिचेल और विल यंग ने मध्यक्रम संभाला और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। मिचेल ने 131 और यंग ने 87 रन की अहम पारी खेली। भारतीय टीम के लिए विराट कोहली का आउट होना टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। यदि कोहली राहुल के साथ क्रीज पर टिके रहते, तो टीम इंडिया 300 से अधिक रन बना सकती थी, जिससे जीत की संभावनाएं काफी बढ़ जातीं।
इस मैच से यह साफ हुआ कि भारतीय टीम का टॉप आर्डर मजबूत नहीं होने और मध्यक्रम का सपोर्ट न मिलने के कारण कमजोर टीम मानी जाने वाली न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी। अब सीरीज का फैसला आखिरी मुकाबले में होगा।





