Agra: आगरा मंडल में केंद्रीकृत ट्रेन संचालन डिस्प्ले और आपदा प्रबंधन कक्ष का उद्घाटन
Agra: आगरा मंडल में केंद्रीकृत ट्रेन संचालन डिस्प्ले और आपदा प्रबंधन कक्ष का उद्घाटन
रिपोर्ट: आकाश जैन, राजेश तौमर
आगरा मंडल ने रेलवे संचालन में सुधार की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए केंद्रीकृत ट्रेन संचालन डिस्प्ले और आपदा प्रबंधन कक्ष की शुरुआत की। इसका उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक श्री तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा किया गया। यह नई प्रणाली धौलपुर से पलवल तक के ट्रेन संचालन को लाइव देखने में सक्षम है, जिसमें 23 रेलवे स्टेशन और उनके मध्य स्थित गेट शामिल हैं। इसके लिए 48×4.5 फीट की वीडियो वॉल स्थापित की गई है।
इस प्रणाली के जरिए आपदा के समय रेलवे के विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित होगा। इस प्रणाली से ट्रेन संचालन में तेजी और सुधार होगा, जिससे भविष्य में रेलवे सेवाएं अधिक प्रभावी और परेशानी मुक्त होंगी। मंडल रेल प्रबंधक ने इसे तय समय से पहले पूरा करने में अहम भूमिका निभाई। उद्घाटन के दौरान मंडल के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।