Crimeउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में महिला सिपाही के पति ने अज्ञात कारणों के चलते की आत्महत्या, मचा हड़कंप

पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही के पति द्वारा फांसी लगाकर अपनी जान...

Bulandshahar News :(अवनीश त्यागी) जिले की पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही के पति द्वारा फांसी लगाकर अपनी जान दे दी गई, इस घटना के बाद पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया, कि अनुज पुत्र योगेंद्र निवासी बड़ौत किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था।

क्या है पूरी घटना
दरअसल, उन्होंने बताया कि बुलंदशहर पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर जाने की जानकारी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई करी जाएगी। यह पूरा मामला बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस लाइन का है।

Related Articles

Back to top button