राज्यउत्तर प्रदेश
यूपी में भीषण हादसा, ट्रक ने कार को रौंदा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
यूपी में भीषण हादसा, ट्रक ने कार को रौंदा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
यूपी के जौनपुर में आज यानी 10 मार्च को भीषण सड़क हो गया। जिले के गौरा बादशाहपुर में ट्रक और कार की भिड़ंत में एक ही परिवार के सभी लोग चपेट में आ गए। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि 1 की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं, 2 लोग अभी भी ईलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं।
सात सीटर कार में सवार था परिवार
पुलिस के अनुसार, बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले गजाधर शर्मा अपने परिवार के 9 लोगों के साथ 7 सीटर कार से अपने बेटे चंदन शर्मा की शादी के लिए लड़की देखने प्रयागराज के झूसी जा रहे थे। रात के करीब ढाई बजे उनकी कार जब केराकत प्रसाद तिराहे पर मुड़ी तो जौनपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।