उत्तर प्रदेश, नोएडा: केंद्रीय मंत्री इस दिन फरीदाबाद-नोएडा एयरपोर्ट का करेंगे निरीक्षण, इसके शुरू होते ही खुलेगा एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश, नोएडा: केंद्रीय मंत्री इस दिन फरीदाबाद-नोएडा एयरपोर्ट का करेंगे निरीक्षण, इसके शुरू होते ही खुलेगा एक्सप्रेसवे

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए बनाए गए लिंक एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आठ जून को आएंगे। निरीक्षण के अलावा केंद्रीय मंत्री वहां पौधारोपण भी करेंगे। कार्यक्रम के लिए तैयारी शुरू हो गई हैं।
नोएडा एयरपोर्ट से दिल्ली मुंबई एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी के लिए फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से एयरपोर्ट के बीच 31 किमी लंबा एक्सप्रेस वे बनाया गया है। इसके साथ ही यमुना एक्सप्रेस वे से कनेक्टिविटी के लिए इंटरचेंज बनाया गया है। एक्सप्रेस वे व इंटरचेंज का निर्माण एनएचएआइ ने किया है।लिंक एक्सप्रेस वे के जरिये फरीदाबाद समेत हरियाणा के जिलों से सीधे एयरपोर्ट पहुंचा जा सकता है। अभी एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हुई है। एयरपोर्ट शुरू होने के साथ ही वाहनों के लिए लिंक एक्सप्रेस वे को भी खोल दिया जाएगा।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे