उत्तर प्रदेश
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले में पलटी, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले में पलटी, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा बड़ा हादसा टल गया। तेज रफ्तार कार अचानक नियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही आसपास हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से ड्राइवर को निकलवा कर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर तेज रफ्तार से कार चलाते हुए जा रहा था। तभी नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के परी चौक के पास अनियंत्रित होकर कार पलट नहर में गई। जिसने यह हादसा वह रुक गया। हादसे के बाद सड़क पर हड़कंप मच गया। हादसा होते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद क्रेन की मदद से कार को नाले से बाहर निकलवाया। हादसे में कार ड्राइवर घायल हो गया है, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।