भारत

हरियाणा, चंडीगढ़: हरियाणा के सभी टूरिज्म कॉम्प्लेक्स का किया जाएगा सौंदर्यीकरण और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

हरियाणा, चंडीगढ़: हरियाणा के सभी टूरिज्म कॉम्प्लेक्स का किया जाएगा सौंदर्यीकरण और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

हरियाणा, चंडीगढ़, 21 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को स्वर्ण जयंती गुरु दर्शन यात्रा योजना, सिंधु दर्शन यात्रा और कैलाश मानसरोवर यात्रा का विस्तार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि नागरिकों के लिए तीर्थयात्रा के अवसरों में बढ़ोतरी हो सके। साथ ही, पर्यटन विभाग को हरियाणा के सभी पांच होटल प्रबंधन संस्थानों (आईएचएम) में बेहतर छात्र प्रवेश सुनिश्चित करने की सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री आज यहां हरियाणा विरासत एवं पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में, हरियाणा पर्यटन निगम अपने 42 टूरिज्म कॉम्प्लेक्स में बैंक्वेट हॉल, समिति कक्ष और सम्मेलन हॉल के लिए बुकिंग प्रणाली को डिजिटल करेगा। मुख्यमंत्री ने हाल ही में शुरू की गई डिजिटल बुकिंग पहलों और मेक माई ट्रिप और बुकिंगजिनी जैसे ऑनलाइन ट्रैवल एजेंटों के साथ सहयोग की भी समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हरियाणा पर्यटन निगम के अंतर्गत आने वाले राज्यभर के सभी टूरिज्म कॉम्प्लेक्स का सौंदर्यीकरण करने के साथ-साथ उन्हें आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस पहल से जनता के बीच न केवल इन परिसरों की लोकप्रियता बढ़ेगी, बल्कि उनके राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार हरियाणा में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कई विशेष पहलें शुरू की गई हैं, जिनमें होम स्टे योजना का क्रियान्वयन, फार्म टूरिज्म को बढ़ावा, साहसिक खेल गतिविधियों और डेस्टिनेशन वेडिंग जैसी योजनाएं शामिल हैं।

फरीदाबाद के राजा नाहर सिंह पैलेस में भी शुरू होगी डेस्टिनेशन वेडिंग योजना

पिंजौर स्थित यादवेंद्र गार्डन में डेस्टिनेशन वेडिंग की सफलता को देखते हुए अब इस योजना का विस्तार फरीदाबाद स्थित राजा नाहर सिंह पैलेस के लिए भी करने का प्रस्ताव रखा गया है। यादवेंद्र गार्डन में किराया 10 लाख रुपये है। मुख्यमंत्री ने यादवेंद्र गार्डन को और अधिक आकर्षक बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि इस गार्डन में श्रीनगर के प्रसिद्ध ट्यूलिप गार्डन की तरह विभिन्न प्रकार के फूल लगाए जाएं ताकि इसके सौंदर्य को बढ़ाया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने पर्यटन विभाग को वन एवं वन्यजीव विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर गार्डन परिसर में एक मिनी ज़ू स्थापित करने की संभावनाओं का अध्ययन करने के भी निर्देश दिए, जिससे पर्यटकों की संख्या में और इजाफा हो सके।

मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत यादवेंद्र गार्डन के पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए 65.82 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस योजना के अंतर्गत पार्किंग का विकास, विरासत भवनों का संरक्षण और पुनः उपयोग, पानी के चैनल व फव्वारा प्रणाली का पुनरुद्धार, कॉन्फ्रेंस हॉल, परिसर की लाइटिंग व विद्युतीकरण और सीसीटीवी निगरानी प्रणाली जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, रानी महल के जीर्णोद्धार का भी प्रस्ताव है। साथ ही, मनोरंजन पार्क के लिए नया टेंडर जारी किया जाएगा, जिससे यादवेंद्र गार्डन में पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है।

 

मोरनी का टिक्कर ताल बनेगा प्रमुख पर्यटन स्थल, रोपवे और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं होंगी विकसित

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए कि पंचकूला जिले के मोरनी स्थित टिक्कर ताल को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के आकर्षण के लिए यहां रोपवे और स्विमिंग पूल जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, टिक्कर ताल तक जाने वाली सड़क को चौड़ा करने के भी निर्देश दिए गए ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके और वाहनों की आवाजाही सुगम बनी रहे। बैठक में बताया गया कि भारत सरकार से टिक्कर ताल के विकास हेतु 26.6 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है। इसके अलावा, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ज़िप लाइन और स्विस टेंट जैसी अतिरिक्त गतिविधियों की भी योजना है।

सूरजकुंड, फरीदाबाद में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के प्रसिद्ध मुगल गार्डन की तर्ज पर 10 एकड़ क्षेत्र में एक सुंदर गार्डन विकसित किया जाए। गार्डन में हरियाली के साथ-साथ साहसिक गतिविधियां, लाइटिंग, संगीत और लेज़र शो जैसी सुविधाएं भी शामिल की जाएगी, ताकि आम जनता को एक समृद्ध और मनोरंजक अनुभव मिल सके।

मुख्यमंत्री ने स्वर्ण जयंती गुरु दर्शन यात्रा योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ननकाना साहिब, पटना साहिब, हेमकुंड साहिब, आनंदपुर साहिब और चमकौर साहिब जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों को भी इस योजना में शामिल किया जाए। इस योजना के तहत हरियाणा के निवासियों को गुरु दर्शन यात्रा पर जाने के लिए 6,000 रुपये तक या वास्तविक खर्च का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) वित्तीय सहायता दी जाती है। इसके अतिरिक्त, विभाग की एक अन्य योजना के अंतर्गत राज्य के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर मनाली ले जाया जाता है। साथ ही, आईआरबी द्वारा विद्यार्थियों के लिए ट्रेन द्वारा जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की यात्रा आयोजित करने का भी प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

हांसी की प्रसिद्ध ‘लाल सड़क’ को मॉडल रोड के रूप में किया जाएगा विकसित

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हांसी की ऐतिहासिक और प्रसिद्ध लाल सड़क को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि हिसार स्थित ब्लू बर्ड झील के विकास का विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जाए। झील में जल आधारित साहसिक गतिविधियों जैसे स्पीड बोटिंग, वॉटर स्कूटर, जेट स्कीइंग, रोइंग (नौकायन), और पैडल बोटिंग की सुविधाएं विकसित की जाए, ताकि यह स्थल पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन सके।

 

टूरिज्म कॉम्प्लेक्स में विवाह स्थलों के लिए ऑनलाइन बुकिंग मई 2025 से शुरू होने की संभावना

बैठक में बताया गया कि टूरिज्म कॉम्प्लेक्स में विवाह स्थलों के लिए ऑनलाइन बुकिंग मई 2025 से शुरू होने की संभावना है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न धरोहर स्थलों पर जीर्णोद्धार एवं संरक्षण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में जानकारी दी गई कि नल्हड़ में पांडव मंदिर का विकास 2.047 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है, जिसका लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसके अतिरिक्त, महेंद्रगढ़-माधोगढ़-नारनौल-रेवाड़ी हेरिटेज सर्किट का विकास 29.61 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इस परियोजना में महेंद्रगढ़ किला, रानी महल और माधोगढ़ में बावड़ी का जीर्णोद्धार एवं संरक्षण शामिल है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन और संबंधित विभाग पर्यटन विभाग के साथ मिलकर इन धरोहर स्थलों पर पानी और बिजली की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि इनके जीर्णोद्धार और भविष्य की पर्यटन गतिविधियों में सहायता मिल सके।

 

बैठक में विरासत एवं पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती कला रामचंद्रन, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव श्री यशपाल, पर्यटन विभाग के निदेशक डॉ. शालीन, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक श्री अमित खत्री, हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. सुनील कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button