Storyउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगभारतराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ डीएम देर रात क्षेत्र की व्यवस्था परखने के लिए शहर की सड़को पर निकले, दिए ये निर्देश

जिले के डीएम अभिषेक पांडेय ने लगातार एक्शन मोड में नजर आ...

Hapur News : जिले के डीएम अभिषेक पांडेय ने लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे है। वहीं अब मंगलवार देर रात अचानक शहर की साफ-सफाई और व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए सड़को पर निकल पड़े। जहां उन्होंने नगर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। साफ-सफाई में लापरवाही देखकर उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, कोठी गेट स्थित एक शराब ठेके के बाहर सड़क पर खाली बोतलें और कूड़ा मिला, डीएम ने ठेके पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि ठेके के बाहर गंदगी स्वीकार नहीं की जाएगी। डीएम ने स्पष्ट किया कि रात में सफाई के बाद गंदगी मिलने पर दुकानदारों और सफाई कर्मियों पर कार्रवाई होगी। दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान के बाहर स्वच्छता बनाए रखने को कहा गया। डीएम ने रेलवे रोड पर एक होटल के बाहर अतिक्रमण देखा। डीएम ने नगर पालिका को इसे तुरंत हटाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में गोल मार्केट, चंडी रोड, मीनाक्षी रोड, सर्राफा बाजार और रेलवे रोड का दौरा किया गया। इन क्षेत्रों में नियमित सफाई और अवैध होर्डिंग हटाने के आदेश दिए गए। इस दौरान एसडीएम इला प्रकाश समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button