हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ी, 2 से 4 लाख रुपये कम हुई कीमत
हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ी, 2 से 4 लाख रुपये कम हुई कीमत
अमर सैनी
नोएडा। शहर के लोगों इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार बहुत पसंद आ रही है। बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन चार्ज खत्म किए जाने के बाद इन वाहनों की बिक्री में तेजी आई है। रजिस्ट्रेशन चार्ज खत्म होने पर इन कारों की कीमत 2 से 4 लाख रुपये घट गई है। यहीं एक कारण है कि एक जुलाई से 23 जुलाई के बीच शहर में 297 हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन बिके। इस दौरान 180 इलेक्ट्रिक बाइक भी बिकीं।
इलेक्ट्रिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन शुल्क पर छूट दे रही प्रदेश सरकार ने एक जुलाई से हाइब्रिड कारों को भी उतनी ही छूट देते हुए रजिस्ट्रेशन शुल्क खत्म कर दिया है। कारों की कीमत में 2 से 4 लाख रुपये की कमी आई है। शून्य कार्बन उत्सर्जन की दिशा में केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश सरकार ने हाइब्रिड वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के बराबर रखते हुए रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट देने के निर्देश दिए हैं। पहले ईवी का रजिस्ट्रेशन फ्री था, लेकिन 10 लाख रुपये से कम कीमत वाले स्ट्रांग हाइब्रिड वाहनों पर 8 फीसदी और इससे ज्यादा कीमत वाले वाहनों पर 10 फीसदी रजिस्ट्रेशन फीस लगती थी। अब इस फीस के हटने से हाइब्रिड कारों की एक्स शोरूम कीमतों में करीब 10 फीसदी की कमी आई है। इन कारों की ऑन रोड कीमत में 4 लाख रुपये तक की कमी आई है। एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा ने बताया कि इस साल एक जुलाई से लागू निर्देशों के तहत अब हाइब्रिड वाहनों को रजिस्ट्रेशन फीस में छूट के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों से जोड़ दिया गया है। इसके बाद से मार्केट में इन कारों की डिमांड बढ़ गई। लोग अब इन वाहनों को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।