उत्तर प्रदेश, नोएडा: प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण करने वाले 12 लोगों पर केस
उत्तर प्रदेश, नोएडा: प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण करने वाले 12 लोगों पर केस

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।सलेमपुर गुर्जर गांव में प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण करने वाले 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक की तरफ से इस बारे में शिकायत की गई थी। आरोप है कि प्राधिकरण के मना करने के बावजूद आरोपी जबरन अवैध निर्माण कर रहे थे। कासना कोतवाली प्रभारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने अवैध निर्माण के मामले में शिकायत की थी। उनका आरोप है कि सलेमपुर गुर्जर गांव के खसरा संख्या-442 और 445 पर अवैध निर्माण किया जा रहा है, जबकि यह जमीन प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आती है। प्राधिकरण के कर्मचारियों ने कई बार अवैध निर्माण को रुकवाया। इसके बावजूद आरोपी अवैध निर्माण कर रहे थे। पुलिस ने अब इस मामले में आरोपी राजेंद्र सिंह, ममता, सरिता, प्रताप सिंह, रामपाल सिंह, सतपाल सिंह, सुनील कुमार, सतीश कुमार, संता सिंह, जय सिंह, शरबती और राजकुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे