ग्रेटर नोएडा में ऑनर किलिंग में युवक की हत्या
-सात बहनों के इकलौते भाई को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
अमर सैनी
नोएडा।थाना दनकौर क्षेत्र के पीपलका गांव में नाबालिग लड़की से मिलने पहुंचे 20 वर्षीय कमल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। लड़की के परिजनों ने वारदात को अंजाम दिया है। आनर किलिंग की इस घटना ने जनपद को हिलाकर रख दिया है। बताया जा रहा है कि कमल सात बहनों का इकलौता भाई था। कमल के पिता की पहले हो चुकी है। घर में मां के अलावा सात बहनें हैं। सभी कमल से बड़ी हैं और शादीशुदा हैं। घटना के बाद से कमल के अस्तौली गांव में सन्नाटा छाया हुआ है।
ग्रेटर नोएडा के अस्तौली गांव निवासी 20 वर्षीय कमल अपनी सात बहनों का इकलौता भाई था। बचपन में ही बीमारी के चलते उसके पिता की मौत हो गई थी। उसकी बहनों और मां ने उसका पालन-पोषण किया। 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने बिलासपुर के एक कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में एडमिशन ले लिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि क्षेत्र के पीपलका गांव की लड़की ने फोन पर मैसेज भेजकर उसे मिलने के लिए बुलाया था। जैसे ही वह अपने दोस्त जितेंद्र के साथ बाइक से वहां पहुंचा तो लड़की के परिजनों और अन्य लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया। इस दौरान दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई। आरोपियों ने पीट-पीटकर कमल की हत्या की हत्या कर दी और जितेंद्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं बुधवार सुबह अस्तौली गांव में कमल का अंतिम संस्कार किया गया है। गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। कमल की मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बहनों का कहना है कि उनका इकलौता भाई था, अब वह रक्षाबंधन पर किसे राखी बाधेंगे। वहीं मां का कहना है कि उनके बुढ़ापे का सहारा कमल था। वह घर में सभी का दुलारा था। उन्हें नहीं पता कि उसके बच्चे को इस तरफ की खौफनाक मौत दी जाएगी।
साजिश के तहत वारदात को दिया अंजाम
बताया जा रहा है कि कमल और लड़की के परिजन दूर के रिश्तेदार हैं। कमल और लड़की का काफी समय से अफेयर चल रहा था। दोनों परिवारों को इसका पता था। लड़की के परिजन कई बार कमल को धमकी भी दे चुके हैं। सूत्रों से पता चला है कि लड़की के पिता व अन्य परिजनों ने लड़की से मैसेज करवाकर कमल को मिलने बुलाया था। जैसे ही कमल पहुंचा तो पहले से तैयार आरोपियों ने कमल और उसके दोस्त को बंधक बना लिया औरा मारपीट शुरू कर दी।
तीन गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
ग्रेटर नोएडा एडीपीसी अशोक कुमार ने बताया कि कमल के परिजनों ने मिंदर, हर्ष, संजय, सुमित, शोबिन और बॉबी के खिलाफ थाना दनकौर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने सुमित, शोबिन और बॉबी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।